फुट ओवर ब्रिज को लेकर की गई स्थल जांच….

साहिबगंज:-शहर के चैती दुर्गा चौक स्थित हनुमान मंदिर के पीछे ब्रिज संख्या 349 के ऊपर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर शनिवार को मालदा डिवीजन के अभियंताओं की एक टीम ने स्थल निरीक्षण किया।मौके पर मौजूद मालदा रेलवे डिवीजन के डिविजनल इंजीनियर पंकज वर्मा ने बताया कि डीआरएम मालदा के आदेश पर ब्रिज संख्या 349 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के पॉसिबिलिटी और फिजीबिलिटी की जांच की गई।उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका डीपीआर तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।डीईएन श्री वर्मा ने बताया कि प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज के नॉर्थ और साउथ साइड में रेल की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।बताते चलें कि झारखंड सिविल सोसायटी की ओर से फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर डीआरएम एवं रेलवे के वरीय अधिकारियों को पिछले दिनों आवेदन लिखा गया है।सबों ने रेल प्रशासन को बधाई दी।जांच टीम में रेलवे एईएन विनोद कुमार आई ओ डब्ल्यू संजय राय समेत सिविल सोसायटी के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद,सचिव सुनील यादव,शिवशंकर निराला,गोपाल सिंह,बद्री दास,भरत यादव,मुन्ना तांती,ओम प्रकाश जायसवाल, उपेंद्र राय,चंपक दत्ता,अजीत शर्मा,विजय शर्मा आदि मौजूद थे।

Share
Now