दर्दनाक हादसा-शिव मंदिर प्रांगण में ठनका गिरने से हुई पुजारी की मौत…

बगहा नगर परिषद के बनकटवा स्थित शिव-मंदिर के प्रांगण में आज दोपहर के समय मुसलाधार बारिश होने से आकाशीय बिजली तड़कने से मन्दिर के पुजारी की हुई मौत।
शिव मंदिर पुजारी का नाम नर्मदेश्वर ओझा की उम्र लगभग पैंतीस वर्ष बताया जा रहा है।मंदिर के पुजारी की मौत की खबर से मातम छा गया है परिवार में आनन फानन में अनुमण्डिय अस्पताल में उपचार क्रम में डॉ० ने मृत घोषित कर दिया गया।
आपदा प्रबंधन सीओ बगहा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जो भी मदद होगा सरकार के द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जायेगा तथा पुजारी की मौत की खबर सुनकर सभी चौक गए हैं। बगहा पुलिस जिला से स्टे आदर्श थाना से सटे बनकटवा स्थित गुरुवार के दोपहर में मूसलाधार बारिश के दौरान शिव-मंदिर परिसर स्थित अपने आवास के अंदर बिछावन पर सोये हुये थे। परिजनों ने बताया कि अचानक मकान के छप्पर पर तड़कती बिजली गिर जाने से मौत हुआ है बताते चले कि तीन साल पूर्व ही उनकी शादी होने के साथ ही अपने परिवार में तीन भाई में छोटा भाई एवं बूढ़े माँ भी है। लोगो ने बताया कि पूर्व से न्यू कॉलोनी में स्थाई रूप से रहते है अब वार्ड नं 22 में रहते हुए लगभग एक दशक से शिव-मंदिर के पूजारी होने के साथ ही भक्तिमय पाठ में लग किया करते थे जिनका आज यह घटना से बगहा वासियों में गम एव शौक की लहर दौड़ पड़ी है, जो हमारे लोगो के सहारा थे मौके पर नगर सभापति सहित नगर थाना के पुलिस बल के अधिकारी एवं समाज के प्रति जागरूक रहने वाले तमाम व्यक्ति उपस्थित थे।

पश्चिम चंपारण-बिहार
रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय

Share
Now