Honeytrap Cases: हो जाइए सतर्क- Facebook पर अनजान युवती की रिक्वेस्ट आए तो….. ऐसे करें बचाव….

  • Honeytrap Cases डिजिटल ट्रांजेक्शन के इस दौर में साइबर अपराध और हनीट्रैप से निपटना एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
  • साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग युक्तियां निकाली हैं।
  • जिसके शिकार अब तक फर्रुखाबाद में दो लोग हो चुके हैं।

फर्रुखाबाद, Honeytrap Cases वित्तीय लेन-देन के इस बदलते दौर में साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के नये-नये हथकंडे अपना लिए हैं। उनके इस गैंग में लड़कियां भी शामिल हैं। इसीलिए यदि आपके पास फेसबुक पर किसी खूबसूरत डीपी वाली अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो सावधान हो जाएं। यदि आप उसकी खूबसूरती पर फिसल गए तो झंझट में फंस सकते हैं। यह इनबाक्स में चैट करेंगी और फिर आपसे वाट्सएप नंबर मांगेंगी। अपनी बातों में उलझाकर यह वाट्सएप पर वीडियो कालिंग कर अश्लील बातें करेंगी ताकि आप आसानी से इनके जाल में फंस जाएं। इतना होने के बाद कुछ देर के बाद खुद को क्राइम ब्रांच या किसी अन्य टीम का अधिकारी बताकर लोग आपको धमकाकर उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आपसे वसूली करेंगे। बता दें कि फर्रुखाबाद शहर के कई लोग अब तक इस हनीट्रैप में फंस चुके हैं। Ads by Jagran.TV

सामने आए ये दो मामले: 

  • शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक की फेसबुक पर एक युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फ्रेंडशिप होने के बाद दोनों की चैटिंग शुरू हुई तो युवती ने युवक से वाट्सएप नंबर ले लिया। उसके बाद युवती ने वीडियो काल करके अश्लील बातें की और उसका वीडियो रिकार्ड कर लिया। वह वीडियो युवती ने युवक को वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपयों की मांग की। हार मानकर युवक ने उसे 25 हजार रुपये बताए गए अकाउंट नंबर पर भेज दिए। यही नहीं डर के कारण उसने पुलिस को भी सूचना नहीं दी।  
  • फतेहगढ़ क्षेत्र में कानपुर रोड पर रहने वाले एक युवक ने भी ऐसी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। चैटिंग के दौरान उसने युवक का वाट्एप नंबर ले लिया। वाट्सएप पर वीडियोकाल कर लड़की ने अश्लील हरकतें शुरू की। जवाब में युवक ने भी कुछ ऐसी ही हरकतें करनी शुरू कर दीं। लड़की ने स्क्रीन वीडियो रिकार्डिंग कर लिया। उसके बाद युवक के पास दिल्ली की क्राइम ब्रांच के कथित सदस्यों का फोन आने लगा। फोन करने वालों ने कहा कि उसके पास यह वीडियो है। पेटीएम से रुपये भेजे नहीं तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। हालांकि युवक ने हिम्मत दिखाई और रुपये नहीं भेजे।

ऐसे करें बचाव

  •  फेसबुक आदि इंटरनेट मीडिया पर ऐसे लोगों की ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें, जिनके बारे में जानते हों। अनजान युवती या अन्य लोगों की रिक्वेस्ट न लें। यह ठग भी हो सकते हैं। 
  • अनजान नंबरों से आने वाली वीडियोकाल को रिसीव न करें। यदि लगातार काल आ रही हैं तो उन्हें ब्लाक कर सकते हैं। वाट्सएप व अन्य इंटरनेट मीडिया में ब्लाक का आॅप्शन होता है। यदि कोई ऐसे नंबरों से आपको परेशान कर रहा है तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें। 

कई मामले में मेरी जानकारी में आए हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। साइबर सेल गठित है। वह ऐसे अपराधियों को पकडऩे के लिए लगातार काम कर रही है। लोग भी ऐसे अपराधों और अपराधियों के प्रति जागरूक रहें। – अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक।

Share
Now