
मुजफ्फरनगर: पत्नी का अश्लील Video किया वायरल। देश में तीन तलाक कानून लागू हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति नहीं मिली है। ऐसे में एक नया मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी का पहले अश्लील वीडियो बनाया, उसके बाद उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
फिर जब पत्नी मायके चली गई, तो पति ने तीन माह बाद उसका एक अश्लील Video सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद 25 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस के अनुसार ये मामला मुजफ्फरनगर के भोपा पुलिस थाने के किशनपुर गांव का है। मामला बीते शनिवार का है। जहां के थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि युवती का करीब 4 वर्ष पहले निकाह हुआ था। उसका एक बेटा भी है, जो अब 18 माह का हो चुका है। आरोपी पति ने करीब तीन माह पहले तीन तलाक देकर उसने पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया। फिर परेशान महिला अपने बच्चे को साथ मायके आकर किशनपुर गांव में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
अश्लील Video वायरल होने पर महिला ने कर ली आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर महिला ने 18 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपने पति पर तीन तलाक व बेटे को जबरन उसके पास से ले जाने का अरोप लगाया था। दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि तभी कथित रूप से आरोपी ने महिला का एक अश्लील Video सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।