बाल्मीकिनगर उम्मीदवार अब अपने भाग्य को आजमाने अपने अपने क्षेत्रों में माँग रहे है वोट…..

बाल्मीकिनगर उम्मीदवार अब अपने भाग्य को आजमाने अपने अपने क्षेत्रों में माँग रहे है वोट। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के आदेश देते ही ग्राम पंचायत के बिंगुल बजते ही सुबह से लेकर शाम तक मुखिया प्रत्याशी अपने पंचायत के विभिन्न वार्ड में ग्रामीण से मिलकर विकास के नाम पर वोट देने के बात कह रहे हैं औऱ मौका के साथ ही विकास की बात बढ़ चढ़ कर रहे हैं। बाल्मीकिनगर मुखिया उम्मीदवार अमित कुमार सिंह भी अपने भाग्य को आजमाने के लिए अपने चुनावी अखाड़ा में कूद पड़े हैं और आज अमित कुमार सिंह अपने पंचायत के वार्ड नं 13-14 में सुबह से ही मतदाता से मिलने के साथ ही वोटर से मिल रहे है और हाथ जोड़ कर विनती के साथ अनुरोध कर रहे हैं कि एक मौका दे औऱ विकास ही विकास करेंगे ये मेरा आप लोगों से अवश्य ही मौका दे औऱ आप सभी के बीच रहे है और लोगों के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे यही मेरा संकल्प है।

जिला रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now