औचक निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक, बीडीओ ने किया निलंबित….

नवादा जिला के कौआकल प्रखंड में शिक्षा के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.शनिवार को बीडीओ चाँद ने प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर में पूर्ण रूप से ताला लटका पाया गया.

बीडीओ चाँद ने तत्काल प्रभाव से वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार एवं शिक्षिका नीलम कुमारी को निलंबित कर दिया.

बीडीओ ने बताया कि विद्यालय के प्रति लापरवाह दोनों शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में तत्काल एक अन्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी .बीडीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

Share
Now