कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर…

देवबंद).

देवबंद के गांव अंबेहटा शेखान का मामला है जहां बीते 21 जून को घर में घुसकर फिरोज पुत्र शहीद की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पीड़ित पिता की तरफ से पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,वहीं इस मामले को 2 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई,

अब तक सिर्फ एक आरोपी अजमल हसन को गिरफ्तार किया है,जबकि चार नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, वही चारों आरोपी खुलेआम घूमते हैं और आरोपियों की तरफ से पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां भी दी जा रही है, वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस निष्पक्षता के साथ कार्रवाई नहीं कर रही है,

वही पीड़ित परिवार ने मीडिया का सहारा लेते हुए प्रशासन से अपील की है कि पुलिस को जल्दी ही चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए, साथ ही पीड़ित परिवार ने धमकी दी है कि अगर जल्दी ही इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती तो हम पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा,

Share
Now