Rain Alert: लद्दाख में बाढ़ से भारी नुकसान, देश के कई इलाकों में ..

देश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ के हालात बने हुआ है।

लद्दाख के कई गांवों में रविवार को अचानक आई बाढ़ से एक पुल और खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हो गई, जहां अधिकारियों ने एक कृत्रिम झील के फटने से जांस्कर नदी के अवरुद्ध होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आज देशभर में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है, लेकिन मौसम इस त्योहार में आज भी खलल डाल सकता है। दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आलम यह रहा है कि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। अधिकतर रास्तों को बंद करना पड़ा। कई ब्रिज पानी में डूब गए। मौसम विभाग की तरफ से आज भी दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट है। यह बारिश का दौर अभी नहीं रुकेगा। जानें मौसम और मानसून के सभी ताजा अपडेट।

मौसम विभाग के ताजा अपडटे के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हरियाणा के रोहतक, महम, झज्जर व उत्तर प्रदेश के खतौली, बड़ौत में तेज बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

यहां के मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में रविवार को तेज बारिश हो सकती है। साथ ही ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Share
Now