टॉप-देहरादून
स्लग- महाविद्यालय पैठाणी कॉलेज का निर्माण
रिपोर्टर -सचिन कुमार
26 करोड़ की लागत से होगा कॉलेज का निर्माण
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री व देश के शिक्षा मंत्री ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश का पहला उच्च शिक्षा के अंतर्गत व्यवसायिक महाविद्यालय पैठाणी बन कर तैयार होने जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उसके पदों की स्वीकृति भी दे डाली है इस वर्ष पांच विषयों पर वहां पर कोर्सओ का प्रारंभ किया जाएगा जिसमे 3 विषयों पर बीटेक की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी आपको बता दे कि कॉलेज के अंदर बीएससी ऑनर्स की शिक्षा भी दी जाएगी द्वितीय चरण में आधे दर्जन से ज्यादा व्यवसायकि कोर्सेज भी चलाए जाएंगे ताकि वहां पर शिक्षा लेने वाले छात्रों को 100 में से 100% रोजगार मिल सके डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि 26 करोड़ की लागत से कॉलेज को बनाकर तैयार किया जा रहा साथ ही उन्होंने बताया कि 80 % महाविद्यालय पैठाणी कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है कॉलेज के अंतर्गत छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने करोना काल में भी 3 साल में इस कार्य को पूरा किया है ।
26 करोड़ की लागत से होगा पैठाणी महाविद्यालय निर्माण।
