Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

उत्तर प्रदेश के सांसद पर तालिबान को लेकर दिए गए बयान पर देशद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज…

  • सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं।
  • इस बार उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को सही ठहराते हुए इसकी तुलता भारत के स्वाधीनता आंदोलन से कर दी।
  • अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का समर्थन कर सांसद बर्क फंस गए हैं।
  • सम्भल कोतवाली पुलिस ने भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की तहरीर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
  • इसके अलावा तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए कब्जे पर खुशी जाहिर करने में दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सपा सांसद की बढ़ी मुसीबत, दर्ज हुआ देशद्रोह का केस
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को तालिबानियों की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ तुलना करना भारी पड़ गया है। बीजेपी नेता की शिकायत पर संभल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कई धाराओं में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है। शफीकुर्रहमान ने तालिबानियों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों की तरह बताया था। शफीकुर्रहमान के इस बयान के बाद विरोधी दल उन पर हमलावर हैं। संभल के एसपी ने बताया,

‘हमें शिकायत मिली है कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की है। ऐसे बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ धारा 124ए (देशद्रोह), 153ए, 295 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।’

Share
Now