दिल्ली नहीं इस बार उत्तराखंड में होंगे राकेश टिकैत-जाने कहां पर फहराएंगे तिरंगा…

रुद्रपुर: देहरादून

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में हुई बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के जनपदीय दौरे पर है 15 अगस्त को किच्छा अनाजमंडी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे व प्रात: आठ बजे किसानों की सभा को भी संबोधित करेंगे।

इसके बाद रुद्रपुर में 10 बजे व इसके उपरांत गदरपुर गुरुद्वारा साहिब में किसानों द्वारा राकेश टिकैत का स्वागत किया जाएगा। 11 बजे बाजपुर दोराहा स्थित न्यू नामधारी ढाबे पर उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड के किसानों का स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है।

12 बजे कनकपुर काशीपुर गुरुद्वारा साहिब में बापू जोगीजी की याद में आयोजित समागम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत काशीपुर स्थित बड़े गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकेंगे, तदोपरांत आगामी स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे

बैठक के दौरान सभी किसानों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू, दलजीत सिंह रंधावा, जगजीत सिंह, दिलेर सिंह, शेर सिंह आदि मौजूद थे। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस को किसान-मजदूर संग्राम दिवस के रूप में देशभर में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

देशभर के सभी तहसील स्तर पर तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी। उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में नानकमत्ता से किसान तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर काशीपुर तक पहुंचेगी

Share
Now