कर्नाटक में भाजपा विधायक सतीश रेड्डी के घर के बाहर खड़ी दो कारों को आग के हवाले कर दिया
बोम्मनहल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतीश रेड्डी के घर के बाहर दोनों कारें लगी हुई थीं। दोनों गाड़ियां बुरी तरह जलकर खाक हो गई हैं।
डीसीपी श्रीनाथ जोशी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, भाजपा विधायक सतीश रेड्डी ने कहा कि घटना राजनीति से प्रेरित हो सकती है।