चेन्नई, तमिलनाडु । कोयंबटूर से देश को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक दलित सरकारी कर्मचारी के सवर्ण व्यक्ति के पैर पर गिरकर मांफी मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.जाति के आधार पर कथित भेदभाव का ये मामला शुक्रवार, 6 अगस्त का है।
https://twitter.com/Kuppanb11/status/1424053449520418821?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1424053449520418821%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Ftop-news%2Fdalit-government-employee-apologized-by-falling-at-the-feet-of-upper-caste-567937.html
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा और दूसरा व्यक्ति उसके पैर को पकड़कर रो रहा है।
कुछ देर बाद साथ में खड़ा व्यक्ति उसे उठाता है, लेकिन दोनों हाथ जोड़कर एक बार फिर से कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के पैरों पर गिर पड़ते हैं। वीडियो में जो भी बातें हो रही हैं वह तमिल भाषा में हैं। पैर में गिरने वाला व्यक्ति वीडियो में रोता दिखाई दे रहा है और अपना माथा पीट रहा है।