यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, अगले 72 घंटे में बढ़ेगा जल स्तर..

करीब 72 घंटे बाद ये पानी सहारनपुर ,शामली, बागपत से होता हुआ दिल्ली की सीमा पर दस्तक देगा जो हरियाणा और दिल्ली के निचले इलाकों में आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकता है. दिल्ली में बारिश के बाद यमुना का जलस्तर (Yamuna River Water Level) बढ़ रहा है. एक दिन पहले दिल्ली के ITO में यमुना का स्तर 203.42 मीटर था जो खतरे के निशान से तकरीबन 1 मीटर कम है.

तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा और गहरा हो गया है. हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund barrage) से 1.59 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया है जो 72 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा. ये पानी अगले 72 घंटे में दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ा सकता है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी उफान पर है और उसका पानी हथिनीकुंड बैराज से आगे निकलकर अब दिल्ली की तरफ बह चला है.

हथिनीकुंड बैराज में 75 हजार क्यूसेक का आंकड़ा क्रॉस करते ही बैराज के सभी गेट खोल दिए जाते हैं और छोटी नहरें बंद करके सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया.

हथिनीकुंड बैराज से आज कितना पानी छोड़ा गया > सुबह 5 बजे- 1.8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया > सुबह 6 बजे- 1.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया > सुबह 7 बजे- 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया > सुबह 8 बजे- 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

करीब 72 घंटे बाद ये पानी दिल्ली की सीमा पर दस्तक देगा जो हरियाणा और दिल्ली के निचले इलाकों में आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकता है. दिल्ली में बारिश के बाद यमुना का जलस्तर (Yamuna River Water Level) बढ़ रहा है. एक दिन पहले दिल्ली के ITO में यमुना का स्तर 203.42 मीटर था जो खतरे के निशान से तकरीबन 1 मीटर कम है.

दिल्ली में यमुना जब 204.83 मीटर पर बहती है तो चेतावनी जारी कर दी जाती है. ऐसे में जिस तरह से हथिनी कुंड बैराज से एक लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, उससे दिल्ली में यमुना के खतरे के निशान पर आ जाने की आशंका है.

यही नहीं, पहाड़ों पर जिस तरह से भारी बारिश का अनुमान है उससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में भी हथिनी कुंड बैराज से और पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जाएगा. लेकिन फिलहाल राजधानी की चिंता वो 1.59 लाख क्यूसेक पानी है, जो अगले 72 घंटे में दिल्ली में दस्तक देने वाला है.

Share
Now