आखिर क्यों पुलिस के परिजन सड़क पर उतरने पर हुए मजबूर !

पुलिस कर्मियों के परिजनों ने एसएसपी की अपील को दरकिनार करके रविवार को अंबेडकर पार्क में धरना दिया।

विधायक राजकुमार ठुकराल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों के परिवारों को यह कह कर मनाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी मांग से सहमत है !

गौरतलब है कि कल एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने एक वीडियो के माध्यम से पुलिस कर्मियों के परिवारों से धरना प्रदर्शन न करने का आग्रह किया था।

एसएसपी की अपील को खारिज कर पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुई। उन्होंने धरना दिया।

सरकार ने भी उनकी मांग को गंभीरता से लिया है और एक कमेटी गठित की है उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से बात की है और मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार शीघ्र इस मामले का समाधान कर देगी।

Share
Now