बीजेपी को सिक्योरिटी बढ़वाने वर्कर्स ने रचा खुद पर आतंकी हमले का नाटक, अरेस्ट !

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो भाजपा नेताओं को खुद पर झूठा आतंकी हमला कराने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले दो सुरक्षा गार्ड भी अरेस्ट हुए हैं।

दोनों ने खुद पर आतंकी हला होने का नाटक किया।

बता दें कि शुक्रवार शाम को दोनों ने दावा किया कि उन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियां चलाई थीं, जिसमें इशफाक अहमद की बांह में चोट लग गई थी।

शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि गार्ड से गलती से गोली चल गई जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता को मामूली चोट लग गई।

लेकिन आगे की जांच में सामने आया कि यह जानबूझ कर कराया गया आतंकी हमला था।

Share
Now