Monsoon Session 2021 जासूसी विवाद पर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा ..

संसद के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी पेगागस जासूसी के मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी कोरोना से निपटने में कुप्रबंधन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है।

मानसून सत्र के दूसरे दिन 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। पेगासस जासूसी विवाद को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।

कांग्रेस पार्टी की ओर से मोदी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

इसीलिए  आज शाम को स्वास्थ्य सचिव की ओर दी जाने वाली प्रजेंटेशन को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन।

मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्री और सांसद मौजूद रहे।

Share
Now