आशिक मिजाज डॉक्टर की करतूत कई शदियां कर महिलाएं को छोड़ दिया धोखा

पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना ग़लत और कानूनी अपराध है, लेकिन एक डॉक्टर को इस अपराध की फिक्र नहीं है. यही वजह है कि डॉक्टर इलाज से कहीं ज़्यादा शादियां कर रहा है.

आरोपों के मुताबिक, डॉक्टर एलएस मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में तीन और झारखंड के गढ़वा में एक शादी की है. अब उनकी पत्नियां अपने सिंदूर का हक और बच्चे के पिता का नाम मांग रही हैं.

महिला उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है. उसका नाम साधना है. वह झारखंड के गढ़वा पहुंची और अपने पति की तलाश कर रही है. वो उस व्यक्ति को ढूंढ

वह झारखंड के गढ़वा पहुंची और अपने पति की तलाश कर रही है. वो उस व्यक्ति को ढूंढ रही है, जो पेशे से डॉक्टर और इनका पति सहित कई और महिलाओं का शौहर भी है.

Share
Now