हल्द्वानी; इस इलाके के होटल में संदिग्ध अवस्था में महिला की मिली लाश- मचा हड़कंप- फॉरेंसिक टीम…

हल्द्वानी

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे के पास स्थित एक होटल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम में होटल के कमरे में पहुंचकर बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि होटल में महिला और एक पुरुष पिछले 2 दिनों से ठहरे हुए थे। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है फिलहाल यह भी बताया जा रहा है कि महिला लालकुआं की स्थानीय निवासी है, जबकि पुरुष अल्मोड़ा का रहने वाला है।

शव होटल के कमरा नंबर 108 में बरामद हुआ है। मामला लालकुआं के होटल नरूला का है। इस बीच एक बुजुर्ग महिला मौके पर पहुंच गई वह रो—रोकर कह रही है कि मृतका उसकी बेटी है।

Share
Now