दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सिर्फ 72 नए केस ..

देश में कोरोना महमारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है।

मंगलवार को चार महीने बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे।

गुरुवार को देश में बीते 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 581 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, ‘अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है, इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए आरएएफ की कुछ कंपनियों की मांग भी की है।’

Share
Now