युवराज सिंह ने बताया टीम इंडिया के कौन तीन खिलाड़ी ..

युवराज सिंह का भारतीय क्रिकेट में क्या योगदान रहा है साथ ही वो कितने शानदार खिलाड़ी थे ये सबको पता है।

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत में युवी की भूमिका सबसे अहम रही थी और दोनों बड़े इवेंट में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

अब युवराज सिंह ने बताया है कि, टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत ये तीनों उनकी जैसी सफलता को दोहरा सकते हैं।

उनसे पूछा गया था कि, आप किस खिलाड़ी में अगले युवराज सिंह की झलक देखते हैं और इसका जवाब देते हुए उन्होंने ये बात कही थी।

इस वक्त टीम में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या है जो साथ में ज्यादा से ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेल रहे हैं। साथ में बल्लेबाजी करते हुए ये दोनों काफी विस्फोटक जोड़ी साबित हो सकती है।

इसके बाद युवराज सिंह ने कहा कि टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा भी हैं रिषभ और हार्दिंक के बाद बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा आते हैं और ये तीनों किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

क्रिकेट में लेफ्ट और राइड का तालमेल हमेशा काफी खतरनाक माना जाता है जैसे कि मैं और धौनी थे।

Share
Now