Uttarakhand; सरकार की उपलब्धि गिना- बगैर इस्तीफा सचिवालय से निकले CM तीरथ…

सुबह से चल रही अटकलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया बल्कि सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बगैर जवाब दिए ही सचिवालय से निकल पड़े. हालांकि उन्होंने इस्तीफे को लेकर कुछ नहीं कहा।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुछ देर पहले प्रेस वर्ता शुरू की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से आर्थिक नुकसान झेलने वाले लोगों के लिए सरकार राहत पैकेज प्लान कर रही है। उन्होंने कहा कि हर विभाग में हर विभाग में भर्ती करने वाले हैं। राज्यकीय विभागों में सीधे भर्ती की जाएगी। 20 हजार से ज्यादा भर्ती सरकार करने की कोशिश करेगी। इसमें शिक्षा 5000, हेल्थ 2018, ऊर्जा 2021, पुलिस 1530 पद, शहरी विभाग 872, उच्च शिक्षा 698,पशु पालन 300, लोक निर्माण 312 पद, उद्यान 314 पद, पेयजल 100, जनजाति कल्याण 158 पद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति 825,विद्यालय शिक्षा में 5944 पद, वन विभाग में 2507 पद समेत कई विभागों में भर्ती होगी।

Share
Now