Uttarakhand: कथित भाजपा नेत्री ने बीजेपी विधायक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा कराया दर्ज- जानिए पूरा मामला…

  •  महिला का आरोप है की वह क्षेत्र के काम लेकर विधायक सुरेश राठौर के पास गई जहां उन्होंने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया।
  • यही नहीं भाजपा विधायक ने इसके बाद महिला नेत्री को जान से मारने की धमकी भी दी।
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिद्वार

उत्तराखण्ड में भाजपा के एक विधायक के खिलाफ भाजपा नेत्री द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाजपा नेत्री द्वारा यह मुकदमा बहादराबाद थाने में दर्ज कराया गया है। हालांकि मामले में जांच के बाद ही आरोप के बारे में सत्यता सामने आएगी, लेकिन इस प्रकरण के बाद भाजपा विधायक की प्रतिष्ठा फिलहाल दांव पर लग गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेत्री की तहरीर पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस मुकदमे के इतिहास में कई कहानियां शामिल हैं।

राठौड़ के साथ पहले भी सामने आ चुका है ब्लैकमेलिंग का मामला

उल्लेखनीय है कि पिछले कुद दिनों पहले भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी कि कुछ लोग कथित अश्लील वीडियो वायरल कर रहे हैं और ऐसा कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके बाद राठौर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में इस मामले में पुलिस ने दो पत्रकारों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

Share
Now