जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में धमाके- सभी एंगल से जांच जारी…

जम्मू: जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में देर राद दो बजे के करीब दो धमाके हुए हैं. जम्मू पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इन धमाकों में लोग घायल भी हुए हैं, घायलों को मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है. जम्मू पुलिस के मुताबिक यह कम तीव्रता का धमाके हैं.

एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल टीम और फॉरेंसिक स्क्वाड मौके पर पहुंच गए हैं. जानाकरी के मुताबिक इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी है.

बता दें कि इसी जगह पर भारतीय वायुसेना का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मुख्य हवाई अड्डा भी इसी परिसर में आता है. धमाके के बाद से आसपास के इलाके में अफरातफरी का मौहाल है. घटना स्थल पर वायुसेना, भारतयी सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं.

पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां कई अलग अलग एंगल से जांच कर रही हैं. पुलिस ने अभी तक आतंकी एंगल से इनकार नहीं किया है. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हम इस मामले की तफ्तीश में जुटे हैं और जल्दी ही इसका खुलाया किया जाएगा.

Share
Now