फेसबुक पर नाबालिग लड़की को हुआ लड़के से प्यार- लड़के की सैलरी पता चलने के बाद छोड़ा साथ…

धौलपुर. फेसबुक से शुरू हुई बातचीत इतनी बढ़ी कि दो नाबालिगों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला ले लिया. प्रेमी के साथ शादी करने के लिए आगरा निवासी 16 साल की नाबालिग बालिका घर से भागकर धौलपुर आ गई. लेकिन दोनों नाबालिगों के प्यार को बालक की कम सैलरी ने नफरत में बदल दिया और जीवन भर साथ रहने का फैसला बदलते हुए बालिका ने प्रेमी के साथ जाने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें की धौलपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग को संदिग्ध अवस्था में देख चाइल्ड हेल्प लाइन में उन्हें बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर और बृजेश मुखरिया के समक्ष पेश किया गया. जहां से बालक को अम्बेडकर छात्रावास कोविड सेंटर और बालिका को चाइल्ड लाइन भेजा गया.

गिरीश गुर्जर के मुताबिक, बालिका आगरा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है. वहीं बालक धौलपुर का निवासी है. दोनों बालक-बालिका एक-दूसरे को पसंद करते थे. और कहीं दूर जाकर शादी करना चाह रहे थे. इसके लिए बालिका आगरा से भागकर धौलपुर आ गई. बालिका ने जब बालक से उसकी सैलरी पूछी तो बालक ने 1 हजार 400 रुपए बताई. उसके बाद बालिका ने साथ जाने और शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

बाल कल्याण समिति सदस्य ने बताया, बालक की सैलरी 1,400 रुपए पता चलने के बाद बालिका ने जहां बालक के साथ जाने से इनकार कर दिया. वहीं उसने पिता के घर भी नहीं जाने की इच्छा जताई है. क्योंकि उसके पिता शराब के नशे में मारपीट करते हैं. बालिका के परिजनों को सूचना देकर उन्हें धौलपुर बुलाया गया है. फिलहाल, बालिका को चाइल्ड लाइन में रखवाया गया है.

Share
Now