जिलाधिकारी द्वारा मंगलपुर घाट का लिया गया जायजा…

पश्चिम चंपारण-बिहार
रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय

पश्चिम चंपारण जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश, जिले में अत्यधिक वर्षापात होने से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इससे जिले में बाढ़ की संभावना बनी हुई है। सभी लोग पूरी तरह सावधानी बरतें। विशेषकर छोटे बच्चों को किनारे नहीं जाने दें, थोड़ी सी असावधानी से कोई हादसा हो सकता है।

निचले स्थानों पर रहने वाले व्यक्ति सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से निपटने हेतु पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन रात दिन मेहनत कर रहा है। सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया ताकि जिलेवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।


जिलेवासियों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। जिला प्रशासन पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। बगहा में एनडीआरएफ की एक टीम पूरी मुस्तैदी से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।


इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता एस.सेधु माधवन, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, बगहा अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ-01&02 के प्रणव कुमार गिरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैधनाथ प्रसाद, बगहा-01 एवं 02 के सीओ, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share
Now