जलनिकासी को लेकर सभी जनप्रतिनिधिको अपने क्षेत्रों में सफ़ाई करने का निर्देश-डीएम…

रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय पश्चिम चंपारण-बिहार

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आदेश जारी करने के क्रम में बताया कि बरसात-मानसून को ध्यान में देखते हुए सभी क्षेत्रों के नगर पंचायत, लौरिया द्वारा समुचित जल निकासी हेतु नालों की साफ़ सफाई युध्यस्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया है, साथ ही अभियान चलाकर नगर पंचायत, लौरिया के विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिए गए हैं

Share
Now