Bihar: आए दिन बढ़ती जा रही है अपराध की घटनाएं-किसान को गोलियों से…

ब्यूरो रिपोर्ट:-पवन कुमार भागलपुर

भागलपुर जिला के नवगछिया बिहपुर थाना क्षेत्र हरिओ पंचायत के वार्ड 10 मे अपराधियो न एक किसान सुबोध सिंह पछयारी टोला निवासी की गोली से उनके शरीर को छलनी कर दिया,जिसके बाद बदमाश भागने मे सफल रही।


किसान उस वक्त फसल की तैयारी कर रहा था और उनकी पत्नी के सामने ही उनकी पति को पांच गोली कनपट्टी, छाती पेट,और बाए हाथ मे लगी

,जिसके बाद अपराधी NH 31 की ओर भागने मे सफल रहे,बदमाश राल और हेलमेट पहने हुए थे जिसके वजह से बदमाश की पहचान नही हो पाई, किसान की हत्या का कारण आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।


घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई राघव सिंह मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,और इस मामले की छानबीन मे पुलिस जुट गई।

Share
Now