सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने किया पत्रकारिता रत्न से पत्रकारों को सम्मानित…

सहारनपुरपत्रकारो के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उन पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न सम्मान से सम्मानित किया। जिन्होने निर्भीक पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्याओ को अपने समाचार पत्र , न्यूज पोर्टल व चैनल के माध्यम से लगातार उठाया है।


निर्भीक पत्रकारिता के लिए आ रही समस्याओ को समाज और शासन- प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अपनी कलम के माध्यम से आवाज बुलंद की है।
इस अवसर पर बसपा के सासंद हाजी फजलुर्रहमान ने पत्रकरो को सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को मेरी और से हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,

कोरोना काल मे सहारनपुर के पत्रकारों का बड़ा ही सरहानीय कार्य रहा है जिन्होंने इस भयंकर महामारी के बीच समाज की छोटी बड़ी सभी खबरों को जनता तक निष्पक्ष निस्वार्थ पहुचाने का कार्य किया है। इनके इस अदभुत प्रशंसनीय कार्य को मद्देनजर रखते हुवे समाज के इस चौथे स्तम्भ को प्रोत्साहित करने के लिए आज जर्नलिस्ट काउन्सिल ऑफ इंड़िया ने पत्रकारिता रत्न सम्मान पत्र देकर इनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया है।

इस दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शादाब आब्दी ने पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सांसद हाजी फजलुर्रहमान को सौंपा व सहारनपुर में प्रेस क्लब बनाए जाने की मांग की।

शादाब आब्दी ने कहा कि सोशल मीडिया ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आज के दौर में बेहतर कार्य करने के लिए नया आयाम दिया है मीडिया का एक बड़ा भाग आम जनता की आवाज को उठाने में जो नाकामयाब रहता है उस आवाज को सोशल मीडिया द्वारा सभी तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

वहीं शमीम अहमद, आरिफ मलिक, राहुल विश्वा, बदर आमान सरफानी को सांसद हाजी फजलुर्रहमान द्वारा पत्रकारिता रत्न समान पत्र देकर समानित किया गया।

इस दौरान लेला खान, गुलशेर मलिक, रविश आब्दी, अम्मार आब्दी, तालिब ज़ैदी, दानिश आब्दी, निशान हैदर आब्दी, सलीम आब्दी, नवाब जैदी, रियाज़ हैदर रिज़वी, रियाज़ आब्दी, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

Share
Now