कोरोना महामारी में जनता की मदद के लिए आगे आई सारा अली खान- सोनू सूद बोले…

  • सोनू सूद ने अभिनेत्री सारा अली खान का आभार व्यक्त किया है
  • दरअसल सारा अली खान ने सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन में योगदान दिया हैl
  • सोनू सूद ने कहा है कि सारा अली खान भारत के युवाओं के प्रेरणा देंगी कि वह कोरोना महामारी में आगे आए और लोगों की सहायता करेंl
  • अभिनेता सोनू सूद ने शनिवार को अभिनेत्री सारा अली खान की सराहना की हैl
  • उन्होंने सारा अली खान को ‘हीरो’ कहा हैl सारा सारा अली खान ने सूद चैरिटी फाउंडेशन एनजीओ में योगदान दिया हैl

नई दिल्ली: इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर असल जिंदगी तक हर तरफ हाहाकार और मौत का तांडव नजर आ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं अब इस नेक काम में उनकी मदद करने वालों में एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शामिल हो चुका है. 

सोनू सूद ने किया ट्वीट 

बात ऐसी है कि आज सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने सारा अली खान की तारीफ करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी है कि उन्होंने उनके फाउंडेशन में दान किया है. उन्होंने लिखा है, ‘आप अच्छा काम करती हैं मुझे आप पर गर्व है. आप युवा हैं और इस कठिन समय में आप देश की मदद कर रही हैं आप सभी तो प्रेरित कर रही हैं. इसके साथ ही सोनू उन्हें हीरो कहते हैं.’

फैंस ने की तारीफ

इस ट्वीट पर अब सोनू सूद के फैंस सारा अली खान की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. सभी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. याद दिला दें कि सारा अली खान भी बीते दिनों से लगातार कोरोना से जुड़ी आवश्यक संसाधनों की डीटेल्स शेयर कर लोगों की मदद कर रही हैं.

इन्होंने भी किया दान

गौरतलब है कि सोनू सूद के साथ ही बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मदद के लिए आगे आ चुकी हैं. जिनमें से सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली जैसे कई नाम शामिल हैं.

Share
Now