कोरोना महामारी को ले कर देशवासियों से एक अपील..

  • अंतिम विकल्प के आईटी इंचार्ज रविश आब्दी की देशवासियों से अपील

सहारनपुर

जैसा कि आप सभी जानते हैं दुनिया इस समय कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है वर्तमान समय मे भारत की स्थिति बेहद नाजुक है।वायरस की चपेट में आने बालो का आंकडा चार लाख प्रतिदिन तक आ चुका है।

इस भयंकर महामारी में रोज़ कई सौ लोगों की ऑक्सिजन न मिल पाने की वजह से मौत हो रही है।
यह बीमारी तेज़ी से फैलती जा रही है ऐसे में हर किसी को चाहिए वह अपनी जिम्मेदारी को समझे अपनी रक्षा खुद करें सरकार की गाइड लाइन का पालन करे।

कोशिश करें बिना काम के घर से बाहर न जाए।मास्क को दिखाने के लिए खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए लगायें। ध्यान रहें स्वच्छ व साफ मास्क ही लगायें और उपयोग किये गये मास्क को इधर- उधर न फेकें।
आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथ में है और आप पर आपके परिवार का भी दायित्व है।

Share
Now