पार्टी मीटिंग में CM के चेहरे को लेकर फैसला- ममता ने की जनता से यह अपील…

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. जिसके बाद सीएम कौन होगा को लेकर तस्वीर साफ होना बाकी है. माना जा रहा है कि इस बार यहां मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है. इसी बीच असेम्बली और शपथ ग्रहण मामले में ममता ने कहा कि शाम 4 बजे पार्टी मीटिंग है.

उन्होंने कहा कि पार्टी मीटिंग में ही आगे की रणनीति तय होगी. बिना पार्टी के निर्णय, मेरा कोई अधिकार नहीं है कि मैं कोई भी टिप्पणी करूं. हालांकि उन्होंने कहा कि हम एक साधारण शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की लड़ाई से देश जीत नहीं जाता, हम किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाएंगे.  

वहीं बीजेपी पार्टी दफ्तर पर अटैक को लेकर ममता ने कहा कि मुझे हिंसा पसंद नहीं. वो लोग पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम जानते हैं बीजेपी और केन्द्रीय बलों ने हमें परेशान करने में कोई कसर नहीं रखी, लेकिन मैं सभी बंगाल के निवासियों से शांति की अपील करती हूं. 

ममता ने कहा कि बीजेपी कोई शहंशाह नहीं है. हम 24 घंटे काम करते हैं और अपनी जनता से जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने विनाश के रस्ते को रोका है. बंगाल की जनता ने रोका है. ममता ने अपनी जीत का क्रेडिट युवाओं और महिलाओं को दिया. नंदीग्राम में काउंटिंग के मामले को लेकर ममता ने कहा कि पार्टी इस बारे में विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि मुझे कई तरह के मैसेज आ रहे हैं. कुछ मैसेज ऐसे हैं जिनके मुताबिक अगर मैं रीकाउंटिंग की बात करती हूं तो मेरी जान को खतरा है. 

वहीं वैक्सीन को लेकर ममता ने कहा कि हमने केंद्र से 3 करोड़ वैक्सीन की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि केंद्र दो से तीन राज्यों को अधिक से अधिक वैक्सीन दे रहे हैं. इसके अलावा लेफ्ट को लेकर आने वाले नतीजों पर ममता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी का काफी फेवर किया और उनका सूपड़ा साफ हो गया.

Share
Now