क्रिकेट के बाद राजनीतिक पिच पर मनोज तिवारी का जलवा- BJP प्रत्याशी को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से हराया…

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल में ही राजनीति की पिच पर कदम रखा था. वो अपने पहले मुकाबले में कामयाब हुए. बंगाल विधानसभा चुनाव में इनके सिर पर जीत का सेहरा सजा है.

शिबपुर से जीते मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र की शिबपुर सीट से टीएमसी (TMC) के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी (BJP) रथिन चक्रवर्ती को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.


मनोज तिवारी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 15 की औसत से 5 रन अपने नाम किए हैं.

Share
Now