LIVE: पांचों राज्यों के रुझान शुरू- बंगाल में TMC आगे- असम में…

आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है, क्योंकि पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।

पांचों राज्यों के अब रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। हालांकि, टीएमसी आगे चल रही है।

TMC 38 वही बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बंगाल मैं अन्य पार्टियां मैं अभी तक खाता नहीं खोला

Share
Now