एक और दुखद खबर: कोरोना संक्रमित शूटर दादी चंद्रों तोमर का निधन…

  • शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया है,
  • दादी कोरोना वायरस से संक्रमित थी और मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था,
  • आज दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली,

शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया है, दादी कोरोना वायरस से संक्रमित थी और मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था, आज दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली, दादी से लगभग दो घंटे पहले आज ही वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का भी निधन हो गया.

शूटर दादी चंद्रो तोमर 89 साल की थी और उत्‍तर प्रदेश के बागपत में परिवार सहित रहती थी. बॉलीवुड फिल्‍म सांड की आंख दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्‍टोरी पर ही आधारित है. अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्‍हें अपने शो सत्‍यमेव जयते में भी बुलाया था

उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. एक बार खेल अपनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते.

Share
Now