Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

CM योगी आदित्यनाथ ने जीती कोरोना से जंग- जाने उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात….

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना निगेटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं, आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’ बता दें कि सीएम योगी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 14 अप्रैल को आई थी. उसके बाद से ही वह आइसोलेशन में हैं.

यूपी में कोरोना के मामलों  में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई, जहां  37 मरीजों की जान चली गई. उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में वीकेंड  लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा. बीते दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट की अपील को दरकिनार कर सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया गया था लेकिन अब सख्तियां बढ़ाई गई है.

Share
Now