जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, बोली- सैनिक की बेटी हूं, गलत काम नहीं होने दूंगी…..

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि विपक्षी गलत काम के लिए सदन में दबाव बना रहे हैं, जो मैं अपने कार्यकाल में नहीं होने दूंगी। सैनिक की बेटी हूं, हार मानना नहीं सीखा। सरकारी दस्तावेजों से जो छेड़छाड़ की गई है, उस पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि बीते दिनों सामान्य बैठक के दौरान बजट आवंटन, जिपंअ के विवेकाधीन कोष को लेकर अनर्गल आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार आवंटित बजट ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। विवेकाधीन कोष जो पूर्व के जिला पंचायत के अध्यक्ष के समय 30 प्रतिशत था, अब घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सामा के जिपंस हरीश ऐठानी के आरोप भ्रामक हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने साले को ही अपने हस्ताक्षर से नौकरी दी। धर्मकांटा अपने रिश्तेदार के लिए लगवाया, जिसमें जनता के धन का दुरुपयोग किया। धर्मकांटे में 27 लाख खर्च हुआ और आमदनी केवल 27 हजार रुपए हुई। जीना भवन को लेकर वह हल्ला मचा रहे हैं। वह अपने चहेतों को भवन में कमरा दिलाने के लिए दवाब बना रहे हैं। हमने नियमानुसार आवंटन किया है। प्रतिवर्ष जीना भवन से जिला पंचायत को साढ़े 18 लाख की आय होगी। मेरे समय में हुई नियुक्तियां शासन स्तर से हुई हैं। एएमइ की नियुक्ति और उसका वेतन भी शासन स्तर से हुआ है।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष ऐठानी के कार्यकाल के हर काम की जांच होगी। जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए कार्य के बारे में दस्तावेजों के साथ बताया। इस अवसर पर जिपंअ जर्नादन लोहुमी, चंदन रावत, मदन राम, नीमा धपोला मौजूद थे।

Share
Now