IPL2021: चेन्नई एक्सप्रेस पर भारी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस- दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त…

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद दिल्ली ने धवन और पृथ्वी की धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया. धवन ने 85 रन और पृथ्वी ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, चेन्नई की तरफ से रैना ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए.

मार्कस स्टोइनिस 14 पर आउट

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस 14 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने. उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली.

धवन 85 पर आउट

पारी के 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने शिखर धवन को 85 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. शिखर धवन ने 54 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 85 रन की धमाकेदार पारी खेली. 

पृथ्वी 72 बनाकर आउट

चेन्नई को 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहली सफलता मिली. ड्वेन ब्रावो ने पृथ्वी शॉ को 72 रनों के निजी स्कोर पर मोईन अली के हाथों कैच कराया. पृथ्वी ने 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 38 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

पृथ्वी-धवन का तूफानी अर्धशतक

पृथ्वी शॉ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए. अपने अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. उनके बाद शिखर धवन ने भी 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल में ये उनका 44वां अर्धशतक है. इस 50 रनों की पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए.

Share
Now