राज्य में टीकाकरण का कार्य फिर सुचारू होगा। केंद्र से एक लाख 38 हजार डोज कल (रविवार) सुबह राज्य को मिल जाएगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वैक्सीन को जिलों में पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। टीकाकरण उत्सव के तहत राज्य में वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। परदेश मे वेक
उत्तराखंड मे फिर से टीकाकरण शूरू, मिली वैक्सीन की एक लाख 38 हजार डोज….
