अजीम मंसूरी पर कस सकता है कानूनी शिकंजा? इंसास राइफल के साथ ढाई फीट के युवक का फोटो वायरल…

शामली कैराना

शादी नहीं होने को लेकर परेशान रहने वाले ढाई फीट के अजीम मंसूरी पर अब कानूनी शिकंजा कस सकता है। शादी के लिए दुल्हन ढूंढते-ढूंढते अब अजीम मंसूरी की एक फोटो वायरल हुई है। जिसमें वह इंसास राइफल थामे नजर आ रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद अजीम पर पुलिस कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में नजर आ रही है। हालांकि अजीम मंसूरी के परिजनों का कहना है कि यह फोटो करीब 8 साल पुराना है। तब कस्बे में शोभा यात्रा के दौरान ड्यूटी पर आये पीएसी के एक जवान ने अजीम मंसूरी की हाइट को देखते हुए उसे अपनी इंसास राइफल थमा कर फोटो खींच ली थी। दरअसल कैराना कस्बा निवासी अजीम मंसूरी अचानक सोशल मीडिया पर उस वक्त छा गए थे जब करीब डेढ़ महीने पहले अपनी शादी की गुहार लगाने वह शामली कोतवाली और महिला थाना पहुंच गए थे। शादी की गुहार का उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिट ही नहीं हुआ बल्कि इसके साथ साथ उनकी शादी का रास्ता भी खुल गया।

हापुड़ की लड़की से अजीम की हुई सगाई
4 दिन पहले ही अजीम मंसूरी का रिश्ता हापुड़ निवासी उसी की कद काठी की एक युवती से तय हुआ है और सगाई भी पक्की हो गई है उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी का वीडियो देखकर उनके परिजनों से संपर्क किया है अब शनिवार को अजीम मंसूरी का एक और फोटो जिसमें वे इंसास राइफल हाथ में लिए खड़े नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्हें कानूनी शिकंजे में फंसा सकता है उधर अजीम मंसूरी के चाचा निसार मंसूरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह फोटो वर्ष 2013 का है उस समय कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा में तैनात पीएसी के जवान उनकी दुकान पर ड्यूटी के दौरान चाय पीने के लिए बैठ गए थे तथा अजीम की हाइट को देखकर उन्होंने उनमें से एक जवान ने अपनी इंसास राइफल अजीम मंसूरी का हाथ में देकर मोबाइल से फोटो खींच ली थी और तत्काल इंसास राइफल उससे लेकर वे जवान अपनी ड्यूटी पर रवाना हो गए थे।

बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है अजीम की होने वाली दुल्हन
सोशल मीडिया पर छाने के बाद दिल्ली, गाजियाबाद व गजरौला सहित अन्य जगहों से अजीम मंसूरी के रिश्ते आने शुरू हो गए और कई लड़कियों ने उसको सोशल मीडिया पर शादी के लिए प्रपोज भी किया। इसी दौरान हापुड़ निवासी एक व्यक्ति ने अजीम मंसूरी के पिता हाजी नसीम मंसूरी से संपर्क किया और अजीम मंसूरी के कद की अपनी 27 वर्षीय लड़की से अजीम की शादी कराने का प्रस्ताव रखा। बताया गया है कि अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और कुरान शरीफ की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। वही अजीम मंसूरी के कद वाली लडकी के परिजनों की ओर से शादी का प्रस्ताव आने के बाद बुधवार को अजीम मंसूरी के पिता व उनकी मां हापुड पहुंचे और अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन को देखा तथा उसकी सगाई पक्की कर दी। अजीम मंसूरी का चाचा निसार मंसूरी ने बताया कि फिलहाल अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई है। करीब 1 साल बाद अजीम मंसूरी की शादी कर दी जाएगी। उधर अजीम मंसूरी की सगाई की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं। अजीम मंसूरी ने कहा कि वह अब बहुत खुश है। शादी होने के बाद वह अपनी दुल्हन को लेकर मक्का मदीना में हज करने के लिए जाएगा।

Share
Now