इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कार्य स्थगित कर दिया धरना…

जौली ग्रांट एयरपोर्ट के इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों ने अपना कार्य स्थगित कर धरना दिया है कर्मचारियों का कहना है की हम लगातार तीन-चार सालों से अपनी सेवाएं इस कंपनी को दे रहे हैं मगर आज भी हमारी सैलरी 8,000 मात्र है। अब हमारा घर इस सैलरी से नहीं चल पा रहा है एक तरफ तेल इतना महंगा हो गया और दूसरी तरफ खाने का राशन भी, अब कर्मचारियों की मांग है कि हमारी सैलरी कम से कम 12000 की जाए।

Share
Now