दून मे कोरोना का कहर, स्कूलों तक पहुच कोरोना…..

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रभाव अब स्कूलों में भी दिखने लगा है। शनिवार को केवि आइआइपी के एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, केवि ओएलएफ के एक शिक्षक और दो कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। 

राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में आ रहे नए मामलों में 70 फीसद से अधिक देहरादून और हरिद्वार से हैं। दून में बीते रोज भी दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र और राजकीय इंटर कॉलेज सहिया के एक शिक्षक में भी कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, बीते रोज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ्य हूं और चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेट हो गया हूं। जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी जांच करवा लें। काबीना मंत्री के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके स्टाफ के ग्यारह लोग के सैंपल भी लिए गए हैं। वहीं, उनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। 

दो दिन पहले उन्होंने गढ़ी कैंट में 12वीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों बीच पहुंचकर होली खेली थी। इसके बाद विकास कार्यों को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके अलावा लुधियाना व चंडीगढ़ में प्रवासियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी वह शामिल हुए थे। उन्होंने 19 मार्च को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। 

बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। दो दिन पहले सीएम की पत्नी डॉ. रश्मि रावत की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना संक्रमित हैं और उनका एम्स दिल्ली में उपचार चल रहा है।

Share
Now