प्रेमनगर क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र निवासी हर्षवीर सिंह मेहता ने बुधवार को सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर थाने में सूचना दी कि एक युवक उनके घर पर किराये पर रहता था, जिसने अपने बैग के फीते से पंखे से लटककर फांसी लगा ली। सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। सथ ही फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए।
शव का मौके पर ही पंचनामा भरा गया और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। मृतक के विषय में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मृतक का नाम दीपक सिंह पुत्र हयात सिंह(23 वर्ष) मूल निवासी अरोडी थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ है। युवक वर्तमान में एल्पाइन कालेज में मैकेनिकल ऑटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था।