देश के पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । एचडी देवगौड़ा के अलावा उनकी पत्नी चेन्नामा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं ।
एचडी देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । हम दोनों और अन्य परिवार के सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं… मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया है, वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पैनिक ना करे’।
आपको बता दें कि एचडी देवगौड़ा की उम्र 87 वर्ष है. एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं । सके अलावा वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो कर्नाटक से ही राज्यसभा के सांसद हैं।
कर्नाटक में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से कर्नाटक में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। कर्नाटक उन पांच राज्यों में शामिल है, जो केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना का नया क्लस्टर बनकर उभरा है ।
मौजूदा वक्त में कर्नाटक में 25 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, जो कि देश में नंबर दो राज्य पर है. कर्नाटक में कुल कोरोना के केस की संख्या तेजी से दस लाख की तरफ बढ़ रही है. लगातार बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में सख्ती भी बढ़ा दी गई है।
कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बाद राज्य सरकार में अगले दो हफ्ते तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी. कर्नाटक में 15 दिन तक कोई रैली, जुलूस, प्रदर्शन करने की मनाही है। बता दें कि राज्य में इन दिनों उपचुनाव की तैयारी भी चल रही है।