UP:आप लड़ रहे हैं पंचायत चुनाव तो यह खबर है आपके लिए जरूरी- जानिए किन किन दस्तावेजो की-और क्या रहेगी प्रक्रिया….

जैसा कि आप जानते हैं यह ग्राम पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण के लिए आज से नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है लेकिन इसके साथ ही कई सारे सवाल जो आपके जहन में होंगे किस तरह से किस पद के लिए क्या योग्यता है कौन से पत्रों की जरूरत है और किस-किस जमानत राशि है इन सब सारे सवालों के जवाब नीचे आप जान सकते हैं डिटेल में हमने लिखे हैं तो आपको कोई असुविधा ना हो आप यह सब चीजें पहले से ही तैयार कर लें देखें किस पद के लिए क्या प्रपत्र कितनी जमानत राशि और क्या-क्या कागज आवश्यक हैं.

15 अप्रैल से पहला चरण

15 अप्रैल को पहला चरण, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। तारीखों का एलान होते ही पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में अगर आप चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तो जरूरी अभिलेखों को अभी से तैयार कर लें अन्यथा नामांकन के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में सरगर्मी बढ़ गई है। ग्राम प्रधान पद के सबसे ज्यादा उम्मीदवार मैदान में नजर आ रहे हैं। बहुत से प्रत्याशी आरक्षण का गणित गड़बड़ाने से मैदान से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर कई नए उम्मीदवार मैदान में आ गए हैं। आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान भी हो गया।

कुल चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए तीन अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक नामांकन होगा। इसलिए अगर आप चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं तो नामांन के दौरान प्रयोग होने वाले आवश्यक दस्तावेजों को पहले से ही तैयार कर लें। अन्यथा नामांकन के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय से इन दस्तावेजों को तैयार कर लें। 

नामांकन प्रक्रिया

  • पहले चरण में 3 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया।
  • दूसरे चरण में  7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन।
  • तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन।
  • चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन

नामांकन के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले अभिलेख

  • नामांकन पत्र
  • नामांकन पत्र क्रय करने की रसीद
  • जमानत राशि का चालान
  • नामांकन पत्र के साथ प्राप्त होने वाले अनुलग्नक एक पर शपथ पत्र
  • अनुलग्नक एक ‘क’ पर ग्राम पंचायत सदस्यों का घोषणा पत्र देना होगा
  •  प्रारूप अ में ग्राम पंचायत सदस्यों का घोषणा पत्र
  • प्रारूप ‘ब’ में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के शपथ पत्र
  • ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत से प्राप्त अदेयता प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार और प्रस्तावक से संबंधित मतदाता सूची की प्रति
  • नामांकन पत्र पर उम्मीदवार का फोटो
  • विभिन्न पदों के लिए निर्धारित जमानत धनराशि।
Share
Now