होली पर नही होगी पानी की परेशानी, त्योहार को लेकर जल संस्थान ने किया होमवर्क…..

रंगों के त्योहार होली के दिन सोमवार को पानी की दिक्कत नहीं होगी। जलसंस्थान दोपहर 12 बजे से भी शहर व गांवों में पानी की आपूर्ति कराएगा। उस दिन पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के अलावा किसी तरह के कार्य नहीं किए जाएंगे।

होली पर पानी की काफी जरूरत पड़ती है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा होली के दिन पानी की मांग तीन गुना तक बढ़ती है। इसे देखते हुए जलसंस्थान ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। जिन इलाकों में पानी का संकट रहता है, वहां रविवार की शाम को टैंकरों से पानी बंटवाया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत पडऩे पर शाम को भी टैंकरों से पानी देने की व्यवस्था की जाएगी।

ऊंचापुल नलकूप खराब होने से इससे जुड़े इलाकों में शुक्रवार को भी जलसंकट बरकरार रहा। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि होली पर जलसंकट न हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। दिन-रात जल संस्थान के अफसर, कर्मचारी व श्रमिक नलकूप मरम्मत में लगे हैं। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक नलकूप मरम्मत का काम पूरा कर रविवार सुबह से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वहीं बिठोरिया नंबर एक के बिष्ट धड़ा स्थित नलकूप की मरम्मत का काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू कर दी गई है।

Share
Now