हरिद्वार शहर में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने किया मेडिकलो का निरीक्षण……

पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रही ड्रग इंस्पेक्टर का डंडा रुकने का नाम नही ले रहा एक के बाद एक कि जा रही ताबड़तौड़ छापेमारी ने साबित कर दिया कि अब जहां तक भी इनका क्षेत्र है वहां तो सरकार व प्रशासन के कायदे से ही चलना होगा। जिस कारण झोलाछाप व बिना पंजीकरण के चल रहे मेडिकलो की जान आफत में है, और बचाव के सारे जुगाड़ इनके सामने फैल होते नजर आ रहे है।जिस कारण बहुत से मेडिकल वाले दुकानों पर ताले जड़ फरार हो गए है। हालांकि जिन मेडिकल व क्लिनिकों पर कुछ अनियमितताएं है। वो भी अब अपने कागजो की अनियमितताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहुंच रहे है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा हरिद्वार का मेडिकलो का निरीक्षण

हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हुआ है ओर देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आ रहे है इसलिए अभी मेडिकल का निरीक्षण करना जरूरी है। इसलिए आज उनके द्वारा हरिद्वार शहर के मेडिकल स्टोर पर जा कर दवाई के रखरखाव ओर पंजीकरण व अन्य दस्तावेजो की बारीकी से जाँच की गई। अनिता भारती ने कहा कि नशीली दवाओं की बिक्री को रोकना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी स्टोर संचालकों को आगाह किया है कि नशीली दवाओं की बिक्री नही कि जाए, दवाओं के रखरखाव के साथ ही फार्मेसिस्ट रखने और दवाओं का रिकॉर्ड मेंटेन रखा जाए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए उनके द्वारा छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कही कोई भी लापरवाही बरतने या नियमो के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now