देहरादून में प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स 23 से 29 अप्रैल तक आयोजित होगा…

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड आगामी 23 से 29 अप्रैल तक देहरादून में प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स का आयोजन करेगी। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की कार्यकारिणी की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया है। 

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुनील को हाल ही में हुए चुनाव में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स के लिए एसोसिएशन ने तैयारी कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी जून में आयोजित होगी। सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि एसोसिएशन से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट बॉडी बनाई जाएगी। इसके अलावा कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न खेलों के लिए कन्वीनर बनाए गए हैं। बैठक में सचिव दिनेश कुमार, देवेंद्र बिष्ट, अमित सिंह, एमएस असवाल, नवनीत सेठी, आफताब खान, अर्जुन शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Share
Now