विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक संस्थान दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नौमानी ने लगवाया कोरोना का टीका….

  • दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कोरोना का टीकाकरण कराया।
  • कहा कि इस माहमारी से तमाम देशवासियों को मिलकर लड़ना होगा।
  • साथ ही सबको इसमें सहयोग देना होगा।

देवबंद: कोरोना महामारी से बचने के लिए देश में टीकाकरण बड़ी तेजी के साथ चल रहा है, देश मैं प्रधानमंत्री समेत बड़े राजनेताओं और धार्मिक व सामाजिक रहनुमा भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं साथ ही इस महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने और कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं

इसी के चलते सोमवार को इस्लामिक शिक्षण स्थान संस्थान दारुल उलूम देवबंद मोहतमिम ने भी कोविड-19 की पहली खुराक लेकर लोगों से करोना महामारी से बचने के लिए सभी प्रयोग करने और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन पर लगातार अमल जारी रखने की अपील की।

Share
Now