अश्विनी वैष्णव ने विदेश मंत्री जयशंकर से किया सवाल….

राज्यसभा में बीजेपी के ओडिशा से सांसद अश्विनी वैष्णव ने नस्लवाद को लेकर मुद्दा उठाया. इसके तहत उन्होंने ब्रिटेन में भारतीय स्टूडेंट के साथ हुए एक वाक़ये का ज़िक्र किया.

उन्होंने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में कर्नाटक की स्टूडेंट रश्मि सामंत का मामला उठाते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है.

वैष्णव ने कहा, ‘’उन्हें ऑक्सफर्ड स्टूडेंट यूनियन से इस्तीफ़ा देना पड़ा. हिन्दू धर्म को लेकर भी उन पर हमला किया गया और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर ऐसा वाक़या ऑक्सफर्ड में होगा तो पूरी दुनिया में इसका क्या संदेश जाएगा?’’

वैष्णव ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. उन्होंने कहा,‘’मेगन मर्केल के इंटरव्यू से भी समझा जा सकता है कि वहां नस्लवाद किस हद तक है. एशियाई समुदाय के साथ भेदभाव की

बात बहुत ही आम है. उपनिवेशवाद का युग ख़त्म हो गया है लेकिन वो मानसिकता अब भी बची है. वैष्णव ने कहा कि भारतवंशियों की बड़ी तादाद विदेशों में है इसलिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है. मैं विदेश मंत्री से आग्रह करता हूँ कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें.’’

इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब में कहा, ”मैं सदन की भावना को समझता हूँ और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. यह महात्मा गांधी की धरती है और हम नस्लवाद से अपनी आँखे नहीं चुरा सकते. ब्रिटेन से हमारा गहरा संबंध है और वहां बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते भी हैं. हम इस मुद्दे को उठाएंगे. पूरे मामले को हम क़रीब से देख रहे हैं. हम ऐसे नस्लवाद और असहिष्णुता के ख़िलाफ़ ज़रूरत पड़ने पर आवाज़ उठाएंगे. हम नस्लवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमेशा से आगे रहे हैं.”

Share
Now